गैंगस्टर से राजनेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. सभी हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में हैं. इसी के बाद से कई विपक्षी नेता सरकार पर निशाना साध रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी सरकार पर हमला बोला है और इस हत्या की निंदा की है.
स्वरा भास्कर ने सरकार पर बोला हमला
स्वरा भास्कर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, जो हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं. स्वरा ने ट्वीट कर लिखा, “एक एक्स्ट्रा जुडिशियल किलिंग या फिर एनकाउंटर कोई ऐसी चीज नहीं है, जिसका जश्न मनाया जाए. यह सिग्नल देता है कि राज्य नियम के खिलाफ काम कर रहा है. यह सिग्नल देता है कि राज्य की एजेंसियों की क्रेडिबिलिटी खत्म हो गई है, क्योंकि वे क्रिमिनल्स की तरह काम कर रहे हैं या उन्हें सक्षम कर रहे हैं. यह मजबूत शासन नहीं है, यह अराजकता है.”