
इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के जाने-माने डीजे सुकेतु अपने रीमिक्स सॉन्ग पर राजधानीवासियों को झुमाने रायपुर आ रहे हैं. इस दौरान रायपुरियंस उनके रिमिक्स सॉन्ग पर जमकर झूमेंगे-थिरकेंगे. डीजे सुकेतु 23 अप्रैल को शाम 6 बजे होटल सयाजी में शानदार रीमिक्स सॉन्ग पर प्रस्तुति देंगे. इसके अलावा रायपुर के फेमस डीजे सैफ उनके साथ सर्पोटिंग एक्ट में धूम मचाएंगे.
इस कार्यकम के आयोजक रायपुर के इवेंट मैनेजर अनिल जोतसिंघानी ने बताया कि डीजे सुकेतू ने साल 2005 में बॉलीवुड मूवी ‘कलयुग’ के ‘आदत’ सॉन्ग का रिमिक्स बनाया है. इसका म्यूजिक भी उन्होंने ही दिया है. साल 2009 में ब्लॉकबस्टर सिनेमा ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के सभी ट्रेक का रीमिक्स बनाया. इस फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया है. सॉन्ग ‘तू जाने ना’ और ‘तेरा होने लगा हूं’ से संगीत की दुनिया में धमाल मचाया था. हाल ही में उन्होंने ‘प्रिंस’ के ट्रैक पर काम किया है. इसमें ‘कोन हूं मैं’, ‘तेरे लिए’ और ‘आ भी जा सनम’ जैसे सॉन्ग शामिल हैं.
पहला रीमिक्स गाना ‘वो लम्हें …’
उन्होंने फिल्म ‘जहर’ के लिए अपना पहला रीमिक्स गाना ‘वो लम्हें …’ गाकर रातो-रात बॉलीवुड संगीत जगत में छा गए. इस गाने ने न केवल इंडिया में धमाल मचाया बल्कि यूके सहित अन्य देशों में सोहरत बटोरी. इस फिल्म में सुकेतु और इमरान हाशमी ने अपने शानदार अभिनय से सबको चौैंका दिया. उनके रीमिक्स गानों ने पूरे देश में एक अलग छाप छोड़ी. साल 2007 में उन्होंने फिल्म ‘आवारापन’ के लिए एक रीमिक्स बनाया, जिसमें ‘महिया, तो फिर आओ और तेरा मेरा रिश्ता’ जैसे गाने शुमार थे. उनकीं अन्य हिट फिल्मों में ‘रेस’, और ‘राज 2′ जैसी फिल्म शामिल हैं. उन्होंने ‘किस्मत कनेक्शन’ के ‘बाखुदा’ गाने का रीमिक्स भी बनाया था.
कौन हैं DJ सुकेतू
डीजे सुकेतु राडिया मुंबई के संगीत की दुनिया के फेमस डीजे हैं. वह संगीत निर्माता, रिकॉर्ड निर्माता और डिस्क जॉकी भी हैं. आज वे युवाओं के बीच रोल मॉडल बनकर उभरे हैं. गुजरात के राजकोट के रहने वाले डीजे सुकेतु मॉडर्न म्यूजिक से जुड़े हैं. वे म्यूजिक कंपोजिंग को लेकर विशाल शेखर और एआर रहमान से प्रेरित हैं. उन्होंने अब तक 350 से ज्यादा पॉपुलर ट्रैक और रीमिक्स बनाया है. सबसे बड़ी बात ये है कि वे गानों के साथ छेड़छाड़ नहीं करते. रियल्टी पर फोकस रखते हैं. आमतौर पर कई डीजे ट्रैक पर बहुत कुछ भर देते हैं, जिससे गाने की ओरिजनिलिटी खत्म हो जाती है. वे रीमिक्स, बॉलीवुड, हाउस, डांस पर अपनी प्रस्तुति देते हैं. उनका पहला एल्बम & 440 वोल्ट & 2002 में रिलीज हुआ था.
इन बॉलीवुड फिल्मों से बनाई पहचान
डीजे सुकेतू ने जहर, कलयुग, ओमकारा, गैंगस्टर, आवारापन, रेस, राज, अजब प्रेम की गजब कहानी, तेरी मेरी कहानी आदि फिल्मों से अपनी पहचान बनाई.