महापौर ने बाबा साहेब के आर्दशोें पर चलने की अपील की..
राहुल गौतम राजनांदगांव – महापौर हेमा सुदेश देशमुख आंबेडकर जयंती के अवसर पर नगर निगम, कलेक्ट्रेड परिसर सहित विभिन्न वार्डो में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्शाेें पर चलने की अपील की. साथ ही महापौर द्वारा निगम पदाधिकारियों की उपस्थिति में मानव मंदिर चौक में आम्बेडकर जंयती के अवसर पर आयोजित जुलूस का स्वागत किया गया.

आंबेडकर जयंती के अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने जनप्रतिनिधियों एवं निगम पदाधिकारियों के साथ मानव मंदिर चौक में समाज द्वारा आयोजित जुलूस का बाबा साहब आम्बेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर शीतल पेय वितरण कर आंबेडकर अनुयायियों को जयंती की बधाई दी. इसके अलावा नगर निगम एवं कलेक्ट्रेड परिसर सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रों तुलसीपुर बौद्ध विहार, नवा गॉव बिडी श्रमिक कालोनी, भरकापारा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर समाज को जयंती की शुभकामना देते हुये बाबा साहेब के आदर्शाें पर चलने की अपील की. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब संविधान के निर्माता थे, जिसमें हमारे अधिकारों व कर्तव्यों का उल्लेख है. संविधान हमे समाजिक, आर्थिक और राजनितिक समानता का अवसर देता है. उन्होंने समाज में जात-पात के भेद भाव के विरूद्ध अभियान चलाया तथा दलितोें को सम्मान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने भगवान बुद्ध के बताये संदेशों प्रज्ञा, करूणा और मैत्री को आत्मसात किया और उसे अपने जीवन में अनुसरण कर जीवन सफल बनाने अपील किये. हमें उनके आदर्शो पर चलकर समाज की उन्नति के लिये कार्य करना है.
