छत्तीसगढ़ के केबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार की पिछले कुछ दिनों से तबीयत अचानक खराब हो गई थी. शुक्रवार को अपने दौरा कार्यक्रम से लौटने के बाद उन्हें कमजोरी महसूस हुई. इसके बाद उनका रूटीन चेकअप के बाद निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था. जांच में डॉक्टरों ने ब्लड इंफेक्शन बताया और इसके साथ उनके वजन में भी गिरावट आ रहा था. स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के बाद उसे हैदराबाद रेफर किया जा रहा है. फ़िलहाल मंत्री का सभी दौरा कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्री गुरु रूद्रकुमार का हालचाल जानने के लिए उनसे फोन पर बातचीत की. और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
