
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले कुछ समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं, नवाज और उनकी पूर्व पत्नी आलिया के बीच विवाद चल रहा है. इस बीच नवाजुद्दीन की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है. बता दें कि निर्माताओं ने शुक्रवार को ‘जोगीरा सारा रा रा’ का टीजर जारी कर दिया है, जिसे देखकर उनके फैन्स काफी खुश हैं. इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी अभिनेत्री नेहा शर्मा के साथ पहली बार अभिनय करते नजर आएंगे.
‘जोगीरा सारा रा रा’ का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसमें सभी सितारे मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. यह फिल्म 12 मई, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस फिल्म का निर्देशन कुशन नंदी कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण नईम और सिद्दीकी ने किरण श्याम श्रॉफ के साथ मिलकर किया है. फिल्म ‘जोगीरा सारा रा रा’ में जरीना वहाब, संजय मिश्रा और महाक्षय चक्रवर्ती भी हैं.