‘सुपर चोर’ नाम से जाने जाना वाला बंटी उर्फ देवेंद्र को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बंटी की गिरफ्तारी कानपुर शहर तक पीछा कर के की है. बंटी ने बीते दिनों ग्रेटर कैलाश में दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. बंटी के पास से पुलिस ने चोरी हुए 2 लैपटॉप, 3 मोबाइल फोन, 5 एलसीडी और अन्य सामान बरामद किए हैं. बंटी पर देशभर में 500 से ज्यादा चोरियां करने का आरोप है.

मूल रूप से दिल्ली के विकासपुरी का रहने वाले बंटी की चोरी के चर्चे का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि उस पर एक बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है जिसका नाम है Oye Lucky! Lucky Oye! है. यही नहीं बंटी रियलिटी शो बिग बॉस-4 में भी नजर आ चुका है. हालांकि बंटी शो में ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाया और उसे दूसरे दिन ही घर से बाहर निकलना पड़ा.
केरल के तिरुअनंतपुरम में साल 2013 में एक कारोबारी के घर चोरी करने के मामले में बंटी को 10 साल की सजा भी हो चुकी है. बंटी ने कारोबारी के घर से 28 लाख की कार, लैपटॉप, दो मोबाइल चोरी किए थे. केरल पुलिस ने चोरी की इस घटना के 6 दिन बाद बंटी को गिरफ्तार कर लिया था.
बंटी का है एक खास पैटर्न
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बंटी ने अपराध छोड़ने की बात भी की थी लेकिन उसने एक बार फिर चोरी की घटनाओं को फिर से अंजाम देना शुरू कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बंटी एक खास पैटर्न में चोरी की घटना को अंजाम देता है. ये चोर अपनी सभी चोरी की वारदातों को रात 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच करता है. किसी भी घर में घुसने के लिए बंटी दरवाजे या खिड़की को एक लंबे पेचकस या लीवर से खोलने की कोशिश करता है इसके अलावा वो किसी अन्य औजार का इस्तेमाल नहीं करता. इसके अलावा, बंटी का टारगेट लग्जरी कार, विदेशी घड़ियां, एन्टीक फर्नीचर, ज्वैलरी जैसी चीजें रहती हैं.
