प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है, रोजाना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है बता दे कि पिछले. पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ में 370 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के एक्टिव मरीज दुर्ग, बिलासपुर, रायपुर, राजनांदगांव और धमतरी में हैं. छत्तीसगढ़ में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1260 हो गई है.

इन जिलों में पाए गए कोरोना मरीज मुंगेली से 2, नारायणपुर से 2, गौरेला-पेंड्रा – मरवाही से 3, बालोद से 4, जशपुर से 4, दंतेवाड़ा से 4, कबीरधाम से 7, कोरबा से 7, जांजगीर-चांपा से 7, बलरामपुर से 8, रायगढ़ से 9, बलौदाबाजार से 11 महासमुंद से 13, बीजापुर से 13, कांकेर से 14, बेमेतरा से 16, कोरिया से 18, धमतरी से 20, सरगुजा से 23, राजनांदगांव से 26, सूरजपुर से 26, दुर्ग से 29, गरियाबंद से 29, बिलासपुर से 34 और रायपुर से 41 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. वहीं बाकि जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया हैं.
