
केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीेएस सिंहदेव पर बिलासपुर में मीडिया सवाल के जवाब में तीखी तंज कसा है और कहा कि सिंहदेव कमजोर नेता है. सीएम नहीं बनने से असंतुष्ट और दुखी है. इस बार बाबा के गढ़ में भारतीय जनता पार्टी जीत सुनिश्चित करने जा रही है. टीएस सिंहदेव ने मीडिया में बयान दिया है कि बुलाएंगे तो भी भाजपा में भी नहीं जाऊंगा. जनता से जो वादा किया था, उससे पीछा छुड़वाना चाहते हैं. कांग्रेस के 36 जन घोषणापत्र को टीएस सिंहदेव के नेतृत्व में ही तैयार किया गया था. कमजोर नेता को पार्टी में लाने का कोई फायदा नहीं है. चुनाव के समय कहा था कि सीएम का चेहरा हूं इसलिए जनता प्रभावित हो गई.
उनकी बातों में आकर क्षेत्र की जनता ने भरोसा कर लिया. रेणुका सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी. राज्य में सरकार बनने की स्थिति में मुख्यमंत्री का चेहरा कौन रहेगा यह तय करने का काम केंद्रीय नेतृत्व का है. भाजपा में नीतिगत फैसले हमेशा सामूहिक निर्णय से लिए जाते हैं. भाजपा के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने देश को सशक्त राष्ट्र बनाने की दिशा में काम किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे सांसद और केंद्रीय मंत्री बनाया है. लिहाजा केंद्रीय निर्देश पर हर जिम्मेदारी निभाऊंगी.