
शहर के विभिन्न वार्डो से झांकियों के साथ निकलेगी रैली
राहुल गौतम राजनांदगांव- बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की 132वी जन्म जयंती समारोह का आयोजन राजनांदगांव शहर में होगा. जयंती का आयोजना बौद्ध कल्याण समिति द्वारा गठित “बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जयंती समारोह आयोजन समिति के अध्यक्ष माननीय दीपक कोटांगले की अध्यक्षता में होगा.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान प्राध्यापक गोरखनाथ वेताल होंगे. अति विशिष्ट एम. कांवरे कमिश्नर दुर्ग संभाग दुर्ग तथा विशिष्ट अतिथि करणसिंह लोधी सामाजिक कार्यकर्ता बालाघाट, डॉ. के. एल. टांडेकर प्राचार्य शास. दिग्विजय महाविद्यालय राज., टी. के. मेश्राम, मुख्यअभियंता छ.ग.रा. वि.मं.राज कांती फूले, अध्यक्ष बौद्ध कल्याण समिति राजनांदगांव प्राध्यापक राधेश्याम साहू अध्यक्ष ओ.बी.सी. महासभा, डॉ. दिवाकर रंगारी, डॉ. सतीश वासनिक, व डॉ. विमल खूंटे करेंगे.
संविधान महारैली (मोटरसायकल रैली) सुबह 8.00 बजे प्रारंभ होकर डॉ आंबेडकर चौक राजनांदगांव से तुलसीपुर-मोतीपुर- बीड़ी श्रमिक बस्ती नवागांव वापसी रामनगर- शंकरपुर- शांतिनगर शिवनगर- चिखली नया ढाबा वापसी (शिक्षक नगर) स्टेशन पारा- गौरीनगर- राहूल नगर- संजय नगर लखोली- भरकापारा मेन मार्केट मानव मंदिर चौक- इंदिरा नगर, बसंतपुर- डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर चौक से होते हुये कलेक्टर परिसर में समापन होगी एवं राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जायेगा.
कल रैली शहर के विभिन्न वार्डो से झांकियों के साथ रैली निकलेगी व महारानी लक्ष्मीबाई हाई स्कूल के पास एकत्रित होगी शाम 4.30 बजे वहां से गुड़ाखू लाईन सिनेमा लाईन- मानव मंदिर चौक- गुरूनानक चौक लालबाग- प्यारेलाल स्कूल- सिविल लाईन स्थित डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर सांस्कृतिक भवन में समापन होगी. जयंती कार्यक्रम की शुरूआत होगी शाम 7 बजे से जिसमें वक्ताओं के उद्बोधन एवं बीच-बीच में संगीतमय सांस्कृतिक कार्यक्रम रोशन रामटेके द्वारा प्रस्तुती होगी.
उक्त प्रेस वार्ता के माध्यम से आयोजन समिति के प्रमुख पदाधिकारियों द्वारा वार्ता की गई. जिसमें आयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक कोटांगले, उपाध्यक्ष वंदना मेश्राम, संरक्षक एल. सी. मेश्राम, सह कोषाध्यक्ष संतोष सहसचिव राजू बारमाटे, प्रचार प्रसार प्रभारी विरेन्द्र उके आदि प्रमुख संचालक कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया.