
भिलाई- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कथित लव जिहाद के मामले को लेकर भाजपा नेताओं पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा नेताओं ने बेमेतरा में जाकर राजनीतिक रोटियां सेंकी. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता लव जिहाद की बात करते है. यहां के बड़े भाजपा नेताओं की बेटियों ने भी मुस्लमानों से शादी की है. यानी उसकी बेटी करें तो लव और दूसरों के बेटी करें तो जिहाद. इस तरह छत्तीसगढ़ बंद किए जाने को मैं उचित नहीं मानता. बिलासपुर में एक कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने लव जिहाद के मामले में भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि भाजपा के बड़े नेताओं की बात करें तो, उनकी बेटी ने मुस्लमानों से शादी की है तो वह लव जिहाद नही है. छत्तीसगढ़ के बड़े नेता की बेटी का पता नहीं कहां है? जरा पूछिए क्या वह लव जिहाद नही है. क्या आप ने उनको रोकने की कोशिश की, केवल आपको राजनीतक रोटी सेंकना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बेमेतरा के बिरनपुर हिंसा में भाजपा के सांसद व बड़े नेता भीड़-भाड़ के साथ वहां गए वहां जाने का केवल उनका उद्धेश्य राजनीतिक.