
उतई/दुर्ग- दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी और वित्त सेवा सहकारी समिति कोड़िया अध्यक्ष स्व. भरत चंद्राकर के दशगात्र कार्यक्रम के अवसर पर शौर्य युवा संगठन के संरक्षक एवं पर्यावरण प्रेमी लतखोर निषाद के नेतृत्व में ग्रामीण व परिजनों ने मिलकर पौधारोपण किया.
पर्यावरण प्रेमी लतखोर निषाद ने बताया दाऊ भरत चंद्राकर ग्राम के विकास के लिए बहुत ही जुझारू थे. वे पर्यावरण संरक्षण के लिए स्वयं पौधरोपण करते थे और ग्रामीणों को भी प्रेरित करते थे. वे अपने बाड़ी में अनेक प्रजातियों के पौधों का रोपण कर स्वयं की देखरेख में उनका संरक्षण भी करते थे. उनकी स्मृति में आम का पौधा रोपा गया.
पौधरोपण के दौरान दाऊ भरत चंद्राकर के सुपुत्र जिमी चंद्राकर, ग्राम के उपसरपंच चंद्रकुमार चंद्राकर, नुगेश्वर चंद्राकर, ध्रुव चंद्राकर, राजूलाल साहू, मलेश निषाद, मनोज चंद्राकर, पतराम यादव, बाबूलाल साहू सहित परिजन उपस्थित थे.