
राहुल गौतम-राजनांदगांव : कलेक्टर एस जयवर्धन ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक ली तथा राजस्व सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की. उन्होंने बेरोजगारी भत्ता के लिए पंजीकृत हितग्राहियों तथा उनके दस्तावेजों के भौतिक सत्यापन के संबंध में जानकारी ली. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता शासन की महती योजना है. इसके क्रियान्वयन के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की जरूरत है. युवाओं के प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए समय निर्धारित कर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.
राज्य शासन की महत्वाकांक्षी राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना मजदूरों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है. उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत कोई भी पात्र हितग्राही नहीं छूटना चाहिये. इस योजना के अंतर्गत प्राप्त हो रहे आवेदनों का भौतिक सत्यापन समय-सीमा में करने के निर्देश अधिकारियों को दिए.
कलेक्टर श्री जयवर्धन ने अतिक्रमित भूमि का व्यवस्थापन, नजूल शासकीय भूमि का आबंटन के आवेदनों के निराकरण की स्थिति तथा नारंगी वन भूमि की जानकारी ली. उन्होंने लंबित सीमांकन, नक्शा बटांकन, अविवादित-विवादित नामांतरण, बटांकन, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र के प्रकरणों को निर्धारित समय-सीमा में नियमानुसार निराकरण करने के निर्देश दिए. उन्होंने बारिश और ओलावृष्टि से हुए फसल क्षति का आकलन करने कहा. इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेमलता चंदेल, संयुक्त कलेक्टर आरपी आचला, एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भूआर्य, एसडीएम मानपुर अमित योगी सहित अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे.