
कांकेर : कांकेर के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात दो दुकानों में आग लगने से 300 मुर्गे-मुर्गियां जलकर मर गए. वहां रखे 100 अंडे भी चपेट में आकर खराब हो गए हैं. दुकानों में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. सूचना मिलने पर दोनों दुकानदार मौके पर पहुंचे और किसी तरह से आग पर काबू पाया. हादसे के चलते करीब दो लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है.
जानकारी के मुताबिक, संबलपुर साप्ताहिक बाजार में स्थानीय निवासी शेख नजरीदीप और कमरूद्दीन खान की मुर्गा बेचने की दुकान है. रोज की तरह वह सोमवार शाम को भी दुकान बंद कर घर चले गए थे. रात करीब 3 बजे उन्हें बाजार के आसपास रहने वालों ने सूचना दी कि दुकान में आग लग गई है. इस पर वे मौके पर पहुंचे और किसी तरह से पानी डालकर आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक दुकानें जलकर खाक हो चुकी थी.
आग की चपेट में आकर दुकानों में रखे मुर्गे-मुर्गियां जलकर मर गए. दुकान संचालकों ने बताया कि आग लगने के कारण करीब दो लाख रुपये के मुर्गा-मुर्गी और अंडा समेत अन्य सामान जलकर राख हो गया है. हादसे में कमरुद्दीन खान का करीब 40 हजार रुपये का नुकसान होना बताया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. आग लगने की घटना को लेकर जांच की जा रही है.