
कबाड की दुकान से भारी मात्रा में लोहे का सामान जप्त. जप्त लोहे की कीमत 20000 / रू
राहुल गौतम राजनांदगांव- चोरी के समान खरीदी करने के मामले में कबाड़ी वाले पर की कार्रवाई. पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की बगदईपारा अछोली स्थित कबाडी मो. सरताज पिता ईकबाल हुसैन के द्वारा चोरी का समान अज्ञात व्यक्त्यिो से खरीदी करने की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच कर कबाडी से 06 नग लोहे का एंगल, सायकल का फ्रेम 02 नग, मोटर सायकल का मटगार्ड 05 नग, लोहे का पुरानी इस्तेमाली सरिया 20 नग, लोहे का ड्रम 01 नग, सायकल का चैन 05 नग, लोहे का क्लेम 06 नग जुमला कीमती 20000 /रू के संबंध में रसीद प्रस्तुत करने धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया जिस पर आरोपी मो. सरताज पिता ईकबाल हुसैन के द्वारा कोई भी दस्तवेज प्रस्तुत नही किया गया. चोरी का माल होने के संदेह पर समक्ष गवाहो के उपरोक्त समानो को जप्त किया गया आरोपी के विरूध्द 41 (1+4 ) जा.फौ. एवं 379 भादवि कायम कर ज्यूडिसियल रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है.
आरोपी (कबाडी)
1- सरताज पिता ईकबाल हुसैन उम्र 24 साल साकिन बगदईपारा अछोली थाना डोंगरगढ जिला राजनांदगांव (छ.ग)
उक्त कार्यवाही में सउनि अशोक साहू, सउनि धन्ना सिन्हा, प्र.आर. दीपचंद वर्मा, प्र.आर. महादेव साहू की भूमिका सराहनीय रहा है.