अवैध शराब विक्रय पर अकुंश लाने हेतु एक विशेष टीम किया था तैयार

राहुल गौतम राजनांदगांव- जिले में अवैध शराब विक्रय के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया गया अवैध शराब विक्रय पर अंकुश लगाने पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लखन पटले एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ प्रभात पटेल के दिशानिर्देश पर अवैध शराब विक्रय पर अकुंश लाने हेतु एक विशेष टीम तैयार कर थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अलग-अलग जगहो पर बस स्टैण्ड डोंगरगढ स्थित मान होटल, बधियाटोला स्थित मस्ती ढाबा, बस स्टैण्ड डूडेरा दबिश की दी गयी है. उपरोक्त आरोपीगणो से देशी शराब 48 पौवा देशी प्लेन शराब जुमला मात्रा 08 लीटर 640 एमएल कीमती विक्रय राशि सहित 5800 /रू को विधिवत जप्त किया जाकर आरोपियो के विरूध्द पृथक पृथक अपराध क्रमांक 167/2023, 168/2023, 169/2023, धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट कायम किया गया है.
आरोपी- (शराब विक्रय करने वाले)
1-राजेश सिंह पिता सिह पिता स्व शत्रुघन सिंह ठाकुर उम्र 47 साल साकिन डोंगरगढ (मान होटल का संचालक)
2-गौरव सिंह गौली पिता किशोर ग्वली उम्र 24 साल साकिन खंडूपारा डोंगरगढ़ थाना डोंगरगढ जिला राजनांदगांव (छ.ग.) (मस्ती ढाबा का संचालक)
3-विनोद पाटिला पिता अगनू राम पाटिला उम्र 22 साल निवासी डूंडेरा थाना डोंगरगढ जिला राजनांदगांव (छ.ग.)
उक्त कार्यवाही में सउनि अशोक साहू, सउनि धन्ना सिन्हा, प्र.आर. दीपचंद वर्मा, प्र.आर. महादेव साहू की भूमिका सराहनीय रहा है.
