पद्मश्री : रवीना टंडन बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं. रवीना ने हिंदी फिल्मों में हर तरह के किरदार निभाए हैं और अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा भी मनवाया है. एक्ट्रेस 90 के दशक से ऑडियंस को एंटरटेन करती आ रही है. हाल ही में रवीना को देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के हाथों पद्मश्री पुरस्कार से नवाजा गया.

पद्मश्री पुरस्कार से नवाजे जाने पर रवीना ने कहा कि देश की राष्ट्रपति से पद्मश्री लेना उनके लिए एक अद्भुत अनुभव था. रवीना ने बताया कि राष्ट्रपति मुर्मु ने उन्हें कहा कि वह उनकी तमाम फ़िल्में देखती रही हैं, जिसे सुनने के बाद उन्हें और अच्छा महसूस हुआ. रवीना ने कहा कि पुरस्कार लेते वक्त सामने बैठे उनके पति अनिल थडानी और उनके दोनों बच्चों के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान थी जिसे देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा.

इस दौरान रवीना ने ये भी बताया कि उन्हे एक पत्रकार से पता चला था कि उन्हें पद्मश्री से नवाजे जाने का ऐलान हुआ है. जब उन्हें यह खबर मिली तो उन्हें इस बात पर यकीन नहीं हो रहा था कि सचमुच हुआ है. रवीना ने कहा कि उनके बेटे रणवीर को पहले पद्मश्री की अहमियत का एहसास नहीं था. मगर बाद में जब स्कूल टीचर ने उन्हें इसके बारे में उसे बताया तो उसे मां (रवीना) पर बड़ा गर्व महसूस हुआ.
पिता का नाम रोशन करने की है खुशी
रवीना ने कहा कि अगर पद्मश्री लेते या मिलते वक्त उनके निर्देशक पिता रवि टंडन जिंदा होते तो उन्हें यह पुरस्कार लेते हुए और भी खुशी होती. मगर उन्हें इस बात की खुशी है कि उन्होंने अपने पिता का नाम रौशन किया.
