शराब के नशे में पिता ने बेटे पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया है. कुल्हाड़ी से हुए हमले से बेटे गंभीर चोटे आई है.यह मामला गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना अंर्तगत ग्राम छुईहा का है. जहां शराब के नशे में धुत्त पिता रामजी ध्रुव ने अपने बेटे गणेशु ध्रुव पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया. जानकारी के मुताबिक पिता ने कुल्हाड़ी से कई बार वार किया है जिससे बेटे की हालत नाजुक बताई जा रही है स्थिति को देखते हुए पास के इलाज के लिए रायपुर में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलते ही फिंगेश्वर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी है.

