छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में चुनावी साल में महौल को और गरमा दिया है. भाजपा के 31 सक्रिय कार्यकताओं ने अपने पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गया है. जिसमें उसूर ब्लाक में 20 और भैरमगढ़ ब्लॉक के 11 कार्यकर्ता शामिल हुए है. अब और निश्चित तौर पर कांग्रेस पार्टी को और मजबूती मिलेगी. कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओं को माला और गमछा पहनाकर पार्टी में प्रवेश कराया और बीजापुर विधानसभा से MLA विक्रम मंडावी ने सभी को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर स्वागत् किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, यह सरकार और CM भूपेश बघेल के प्रति विश्वास की जीत है.

कांग्रेस जिला अध्यक्ष लालू राठौर ने कहा कि, जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है और बीजापुर में विधायक विक्रम मंडावी चुनाव जीतकर आए हैं तब से यहां लगातार विकास हो रहा है. पिछले 4 सालों में विधायक के कामों और सरकार की योजनाओं का फायदा जिले के लोगों को मिला है. इसलिए, अब भाजपा के खेमे से भी उनके कार्यकर्ता निकलकर कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं.
