
राहुल गौतम-राजनांदगांव- पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन आईसीडीएस राजनांदगांव में किया गया. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास गुरप्रीत कौर, आयुष विभाग से डॉ. प्रज्ञा सक्सेना एवं परियोजना अधिकारी रीना ठाकुर ने कुपोषण एवं एनीमिया को दूर करने, जन-जागरूकता लाने तथा उचित खान-पान के संबंध में जानकारी दी. दिग्विजय कॉलेज के छात्रों द्वारा भी जानकारी पोषण के बोरे में दी गई एवं पोषण संबंधी नारे लगाएं. कार्यक्रम में मिलेट्स एवं सलाद की रंगोली बनाई गई थी.
प्रोजेक्टर के माध्यम से पोषण एवं स्वास्थ्य संबंधी वीडियो भी दिखाए गए. किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं के लिए पोषण विषय पर रंगोली एवं सलाद सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं प्रतिभागियों को सम्मानित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. साथ ही विभागीय योजनाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में सहयोग करने वाले समाज सेवियों का सम्मान भी किया गया. कार्यक्रम में पर्यवेक्षक सुनीता सोनपीपरे, हुलास सिन्हा एवं दिव्या तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक आशा मेश्राम द्वारा किया गया.