जशपुर : सोशल मीडिया के इस दौर में कोई भी तस्वीर या वीडियो चंद सेकंड में ही लाखों लोगों तक वायरल हो जाती है. यह जानते हुए भी जनप्रतिनिधि और चर्चित लोग ऐसा काम कर जाते हैं जो बाद में लोगों की आलोचना का शिकार होते हैं.

ऐसा ही कुछ जशपुर विधायक विनय भगत के साथ हुआ. उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है. इसमें विधायक विनय भगत अपने सुरक्षा गार्ड की पीठ पर बैठकर नाले को पार कर रहे हैं, वहीं नदी के उस पार एक दर्जन से भी अधिक बच्चे इस दृश्य को देख रहे हैं. यह फोटो सोशल मीडिया में वायरल होनें के बाद बीजेपी कार्यकर्ता सोशल मीडिया में उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. अब लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि VIP की सुरक्षा में लगे जवानों को ऐसे काम भी करने पड़ते हैं क्या?
