जांजगीर चांपा : जांजगीर चांपा जिले स्थित सिटी कोतवाली क्षेत्र के पुटपूरा मार्ग पर मंगलवार को एक पेड़ पर गमछे को रस्सी बनाकर फांसी पर लटके शख्स की लाश मिलने से इलाके में सनसनी मच गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पहचान सुखराम खरे उम्र 53 वर्ष निवासी बनारी के रूप में हुई है.

थाना प्रभारी लखेश केवट से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बनारी के रहने वाले सुखराम खरे ने पुटपूरा मार्ग में खेत पर लगे कउआ की पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की.
परिजनों से पूछताछ के दौरान पता चला कि सुखराम खरे लंबे समय से पेट दर्द और सीना दर्द की बीमारी से परेशान रहता था. वहीं उसकी पत्नी का दो वर्ष पहले ही कैंसर से मौत हुई थी, जिसकी याद में हमेशा गुमसुम रहता था. मृतक सुखराम खरे के तीन बच्चे हैं. इनमें एक बेटा 15 साल दूसरा बेटा 10 साल और एक बेटी 12 साल की है. मृतक रोजी मजदूरी का काम करके अपने परिवार का पालन पोषण किया करता था.
