फिल्म मेकर एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ पिछले साल अक्टूबर से जापान के सिनेमाघरों में कुंडली जमाए बैठी है. ये फिल्म यहां हर दिन नए रिकॉर्ड भी कायम कर रही है. वहीं अब फिल्म ने एक और माइल स्टोन पार कर लिया है और जापान में 1 मिलियन से ज्यादा फुटफॉल दर्ज करने वाली पहली इंडियन फिल्म बन गई है. जापान के 44 शहरों और प्रान्तों में 209 स्क्रीनों और 31 आईमैक्स स्क्रीनों पर रिलीज़ की गई ‘आरआरआर’ देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म भी बन गई है.

ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मेकर्स ने दी जानकारी
‘आरआरआर’ मूवी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर मेकर्स ने शेयर किया है कि फिल्म ने अपने थिएटर रन के 164 दिनों में 1 मिलियन फुटफॉल दर्ज किए हैं. पोस्ट में लिखा गया है, “आरआरआर मूवी ने 164 दिनों में 1 मिलियन + फुटफॉल रिकॉर्ड किया है और इसकी रॉकिंग रन जारी है.”
राजामौली ने जापान की ऑडियंस का किया थैंक्यू
राजामौली ने मंगलवार को ट्विटर पर जापान के दर्शकों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्वीट किया, “जापानी फैंस से 1 मिलियन हग्स… अरिगेटो गुजैमासु #आरआरआरआईएनजापान.”

जापान में 80 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है RRR
इन सबके बीच बॉक्स ऑफिस इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘आरआरआर’ ने जापान में अब तक 80 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर ली है और उम्मीद की जा रही है कि इसके थिएटर रन के एंड तक ये 100 करोड़ क्लब के पार होगी. फिल्म ने जनवरी में जापान में थिएटर रन के 100 दिन पूरे किए थे.
