
बिलासपुर : छॉलीवुड अब सिर्फ छत्तीसगढ़ तक सीमित नहीं रह गया. इसका बोलबाला अमेरिका तक पहुंचने लगा है. दरअसल, छॉलीवुड फिल्म “जिमीकांदा” छत्तीसगढ़ के अलावा नागपुर और अमेरिका में रिलीज होने वाली है. यह फिल्म 7 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. इस फिल्म के अभिनेता-अभिनेत्री के अलावा निर्माता और अन्य कलाकारों की टीम बिलासपुर प्रेस क्लब में मीडिया से चर्चा करने पहुंचे और फिल्म का प्रमोशन भी किया.
फिल्म के डियरेक्टर गजेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि फिल्म “जिमीकांदा” छत्तीसगढ़ के इतिहास में एक मात्र ऐसी फिल्म है, जो सबसे कम समय में बनाई गई है. इसे बनाने में महज 3 महीने का वक्त लगा. बता दें कि, फिल्म की शूटिंग 8 जनवरी को शुरु हुई थी. और अब 7 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.
वहीं फिल्म अभिनेता अनुपम भार्गव ने बताया कि ये फिल्म अब तक की बेहद खास फिल्म रही है. इस फिल्म की खासियत यह है कि इसमें छत्तीसगढ़ के कलाकार मौजूद है और यह फिल्म पारिवारिक होने के साथ प्यार और मोहब्बत से सजाई गई है. इसमें एक आयटम सांग भी रखा गया है, जिसका किरदार प्ले करने के लिए मुंबई की अभिनेत्री तेजल किशोर को बुलाया गया था. इस फिल्म को देखकर लोग ठहाके और गुदगुदाने से अपने आप को नहीं रोक सकते. जिमीकांदा फिल्म में अभिनेता अनुपम भार्गव और अभिनेत्री जागृति के अलावा बाकी चार और हीरो-हीरोइन का संगम देखने को मिलने वाला है.