छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. जहां एक ही परिवार के जशपुर जिले में पहाड़ी कोरवा दंपत्ति समेत 2 मासूमों ने मौत को गले लगा लिया. पहाड़ी कोरवा दंपत्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. मिली जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी ने दो मासूम बच्चों के साथ आत्महत्या की है. सामरबहार गांव के डुमराडूमर की घटना है. बगीचा पुलिस सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची है. मामले की जांच जारी है.

