दुर्ग ग्रामीण विधानसभा, ग्राम निकुम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के ग्राम तिरगा पहुंचे. यहां उन्होंने उप-स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं तिरगा उ.मा.स्कूल में दाऊ स्व.प्यारेलाल बेलचंदन की प्रतिमा का अनावरण किया. दाऊ स्व. प्यारेलाल बेलचंदन के नाम पर है स्कूल, गांधीवादी नेता एवं क्षेत्र के पूर्व विधायक थे दाऊ स्व. बेलचंदन. मुख्यमंत्री ने यहां सामुदायिक भवन कुर्मीपारा का भूमिपूजन भी किया.

दाऊ स्व.प्यारेलाल बेलचंदन जी दिनभर दौरा करते थे, लेकिन कुर्ता का क्रीज खराब नहीं होता था, बहुत ही अनुशासन में रहते थे, उनकी अलग पहचान थी.
दुर्ग में बड़े-बड़े नेता हुए सबकी विशिष्ट पहचान और समानता थी, वो समय के बहुत पाबंद थे.
दाऊ जी किसानों के लिए समर्पित थे, हक के लिए लड़ाई लड़ते थे, सभी चिट्ठी को सहेज कर रखते थे.
उन्होंने कहा कि छोटे हों या बड़े दाऊ जी सभी को पहले प्रणाम करते थे, ये उनकी खूबी थी, उन्होंने एक अलग परंपरा की शुरूआत की थी.
यहां स्कूल और सिंचाई परियोजना का नामकरण हमने दाऊ जी के नाम पर किया है.
