राजनांदगांव – डोंगरगांव साहू समाज द्वारा तहसील स्तरीय भक्त माता कर्मा जयंती एवं सम्मान समारोह ग्राम आसरा में रखा गया था. जिसमे प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने शिरकत की. सुबह ग्राम एवं आस पास की महिलाओं ने एक भव्य कलश यात्रा निकाल कर समाजिक एकता का संदेश लोगो को दिया. साथ ही भक्त माता कर्मा की शैल चित्र को प्रतीकात्मक रूप मानकर पूरे गांव में घुमाया. इसके बाद कर्मा सेना द्वारा रक्त दान शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमे समाज के युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया एवं सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में आसरा पहुँच कर मंत्री जी ने पहले भक्त माता कर्मा की तैलचित्र पर पूजा अर्चना कर सभा स्थल पर पहुँचे. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक कार्यक्रम से हुई. बच्चों ने सभा स्थल में उपस्थित सामाजिक एवं आम लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. इसके बाद सामाजिक कार्य मे उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक जनो को सम्मानित किया गया. साथ ही 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट स्थान पर आने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.

इसके बाद गृहमंत्री ने अपने उदबोधन में कहा कि समाज मे बच्चों को संस्कार दे, बच्चों को अच्छी शिक्षा दे ताकि समाज के बच्चे आगे बढ़े. साथ ही सामाजिक बुराई बन चुकी शराब पर भी समाज को संदेश दिया. गृहमंत्री ने कहा कि आज समाज के बच्चे युवक नशे की चपेट में आकर अपना जमीन बेच रहे हैं. इससे बचने के लिए समाज को आगे आने की जरूरत है. समाजिक बुराई को खत्म करने की आवश्यकता है साथ ही अच्छे आयोजन के लिए मंडल एवं तहसील साहू संघ की जमकर सराहना किया.
साहू समाज सभी क्षेत्रों में अग्रणी होकर कार्य कर रहा है: अध्यक्ष भागवत साहू
जिला साहू संघ अध्यक्ष भागवत साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी है साहू समाज सर्व समाजों का सम्मान करता है और सभी समाजों को लेकर काम करने वाला हमारी समाज है अध्यक्ष भागवत साहू ने डोंगरगांव तहसील के सो जाती बंधुओं को कर्मा जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया.
गरीबों के उत्थान में साहू समाज सदैव आगे रहे : अध्यक्ष गीता घासी साहू
राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने कार्यक्रम सभा को संबोधित करते हुए कहा की साहू समाज गरीबों की मदद के लिए आगे आए और गरीबों के बच्चों की शिक्षा, विवाह एवं अन्य जरूरत पर साहू समाज सदैव उनका साथ दें ताकि गरीबों का उन्नति एवं विकास हो सके निम्न से निम्न व्यक्ति को भी समाज की मुख्यधारा से जोड़े और उसका सम्मान करें तभी साहू समाज विकास और उन्नति के पथ पर अग्रसर होगी.
माताएं ,बहने सामाजिक कार्यों पर बढ़ चढ़कर हिस्सा ले : चित्रलेखा साहू
श्रीमती चित्रलेखा साहू,( राज्यमंत्री दर्जा) संबोधित करते हुए कहा की साहू समाज में अनेक बुराईयां व्याप्त है जिसे हम सबको मिलकर खत्म करना है और माताएं बहने सामाजिक कार्यों में जुड़ कर बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.
शिक्षा और संस्कारवान होना ही समाज की सही उन्नति है : हेमंत साहू
डोंगरगांव तहसील साहू संघ अध्यक्ष हेमंत साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियां बहुत है जिसे हमें खत्म करना है उन्होंने आगे कहा कि शिक्षा और संस्कारवान होना ही समाज की सही उन्नति है.
इस दौरन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ताम्रध्वज साहू गृह मंत्री छत्तीसगढ़ शासन प्रमुख अतिथि डोंगरगॉव विधायक दलेश्वर साहू अध्यक्ष छ. ग.राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण, गीता घासी साहू अध्यक्ष जिला पंचायत राजनांदगांव,अध्यक्षता भागवत साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ राजनांदगांव,नीलमणि साहू महामंत्री जिला साहू संघ राजनांदगांव , तेजेश्वरी साहू उपाध्यक्ष, जिला साहू संघ गीता साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ, अंजू दिनेश साहू अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजनांदगांव, जगमोहन साहू समाजसेवी, विशिष्टता अतिथि कमल किशोर साहू (संरक्षक जिला साहू संघ राजनांदगांव) टिकेश साहू (अध्यक्ष जनपद पंचायत डोंगरगॉव) शैलेन्द्र साहू (उपाध्यक्ष जिला साहू संघ) नीरा साहू(उपाध्यक्ष जिला साहू संघ)हंसराज साहू(अध्यक्ष तहसील साहू संघ डोंगरगढ़)भुनेश्वर साहू(अध्यक्ष तहसील संघ छुरिया) अंजू दिनेश साहू(अध्यक्ष तहसील साहू संघ राजनांदगांव) इंदुमती साहू(सदस्य जिला पंचायत राजनांदगांव) अहिल्याबाई पंचारी(सरपंच ग्राम पंचायत आसरा) मंडल साहू समाज कोकपुर के प्रमुख सलाहकार रामकुमार साहू, संयोजक तुलाराम साहू आदि उपस्थित रहे. यह जानकारी रूपेंद्र साहू मिडिया प्रभारी ने दी.
