रायपुर : ग्रामीण क्षेत्र के विधायक सत्यनारायण शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे तो राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र है. अंग्रेजी राज में जैसा था वैसा हाल आज दिखाई दे रहा है.
भाजपा की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए विधायक ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाही रवैय्या अपना रही है. बता दें कि यह सारी बातें उन्होंने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता वापस लिए जाने के विरोध में आयोजित प्रेस वार्ता में कही.
बता दें कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता वापस लिए जाने के विरोध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेशभर में प्रेस वार्ता कर रहे हैं. इसी के तहत राजधानी रायपुर में आयोजित प्रेसवार्ता में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक सत्य नारायण शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है.
उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी ने अंग्रेजों की नींव हिला दी थी. राहुल गांधी ने मोदी सरकार की नींव हिला दी है. मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी. अंग्रेजों के समय में आंदोलन हुए थे. आजादी के बाद भी आंदोलन हुए. आज फिर आंदोलन हो रहे हैं जीत हुई और आगे भी होगी. लोकतंत्र को कुचलने वाली सरकार को जनता सबक सिखाएगी.