मच्छर भगाने वाली कॉइल को जलाकर सोना एक परिवार को भारी पड़ गया यह घटना दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हुई है. जानकारी के मुताबिक शास्त्री पार्क इलाके के एक परिवार कॉइल जलाकर रात में सो रहा था. तभी कॉइल के कारण तकिए में आग लग गई. आग लगने से दो लोगों की झलने से मौत हो गई जबकि 4 लोगों की दम घुटने से जान चली गई. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

