इंदौर : मध्यप्रदेश के इंदौर के बेलेश्वर मंदिर परिसर में रामनवमी के दिन बावड़ी की छत गिरने के कारण हुए हादसे में आज सुबह तक मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गयी. राहत एवं बचाव कार्य सुबह भी जारी हैं.

इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा सुबह विशेष विमान से इंदौर पहुंचे. वे यहां घटनास्थल भी जाएंगे और स्थिति का जायजा लेंगे. वे घायलों का हालचाल लेने अस्पताल भी जाएंगे. कम से कम एक दर्जन घायल यहां अस्पताल में भर्ती हैं.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कल देर रात तक 13 लोगों के शव कुए से निकाले गए थे. रात भर और सुबह तक चले राहत एवं बचाव कार्य में शवों की संख्या 35 हो गयी. मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. अभी कुछ और लोगों के फंसे होने की आशंका है और बावड़ी का पानी खाली करने के साथ ही राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है.
रामनवमी के अवसर पर एक निजी कॉलोनी में स्थित बेलेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की जा रही थी. मंदिर परिसर में पुरानी बावड़ी थी. इसको छत बनाकर ढक दिया गया था. इस पर श्रद्धालु चला करते थे. कल पूजा अर्चना के दौरान अनेक लोग इस पर खड़े थे. तभी यह छत दिन में लगभग 12 बजे भर भराकर बावड़ी में गिर गयी. इसके बाद घटनास्थल पर हाहाकार मच गया. दोपहर में ही रस्सियों आदि की मदद से राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किए गए थे. मुख्यमंत्री ने इस घटना की जांच के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने इस संपूर्ण मामले में दंडाधिकारीय जांच के आदेश दे दिए हैं.
