सत्येंद्र प्रकाश सूर्यवंशी
राहुल गांधी जी की सदस्यता को समाप्त करने, नरेंद्र मोदी द्वारा लोकतंत्र को खत्म करने, देश में अराजक शासन स्थापित जैसे मुद्दों पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुभाषिनी शरद यादव ने कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता करते हुए केंद्र की मोदी सरकार कांग्रेस पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से डरने का आरोप लगाया और कहा नरेंद्र मोदी और अडाणी की मित्रता क्या बयां करता है कि 23 हजार करोड़ पैसा शेल कम्पनियो के माध्यम से कैसे अडाणी की कम्पनी में निवेश हुआ. वह पैसा किसका है? जैसे प्रश्नों का नरेंद्र मोदी के पास कोई जवाब नही है, इसलिये लोकतन्त्र का गला घोंटा गया और राहुल गांधी जी की सदस्यता को समाप्त कर दिया गया. देश मे लोकतन्त्र खत्म किया गया है, आज लोकतन्त्र की रक्षा के लिए सभी विपक्षी पार्टी एक है.
कांग्रेस महात्मा गांधी के बताए सत्य की मार्ग पर चलती है और राहुल गांधी जी सत्य के मार्ग पर चलकर देश की सेवा कर रहे है. उन्होंने स्वयं कहा है कि मैं सत्य से कभी भी विचलित नही होऊंगा, और सत्य बोलने के कारण लोक सभा से बाहर निकाल दिया गया. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी के प्रश्नों का जवाब नही दे पाए इसलिये सदन में कभी माइक बन्द कर दिया गया तो कभी म्यूट कर दिया गया.
नरेंद्र मोदी आज राहुल गांधी के प्रश्न से इतने खौफ जदा है कि आनन फानन में सरकारी बंगले खाली करने की नोटिस भेज दिया गया जबकि भाजपा के पूर्व सांसद आज भी सरकारी बंगले में जमे हुए है. इससे ऐसा लगता है कि नरेंद्र मोदी राहुल गांधी से व्यक्तिगत द्वेष रख कर कार्यवाही कर रहे है.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उस परिवार से आते है जिनके परनाना नेहरू जी और नानी अंग्रेजो से लड़े, नानी और पिता ने देश के लिये अपना खून बहाया, शहीद हुए, जिनके खून में देश के लिए एक जज्बा है, हौसला है जो डरने वालो में से नही है, राहुल गांधी न डरेंगे न झुकेंगे, उनकी इसी जज्बे से नरेंद्र मोदी और भाजपा डरी सहमी हुई है.
भाजपा ने इंदिरा गांधी जी का सदस्यता समाप्त की थी, आज राहुल जी के साथ वैसा ही ड्रामा किया गया है, पर इसका प्रभाव न तो कांग्रेस के विचारधारा पर पड़ेगा और न ही राहुल जी के यक्ष प्रश्न पर? भाजपा और नरेंद्र मोदी द्वारा लोकतन्त्र की हत्या का तमाशा देश के साथ साथ दुनिया भी देख रही है.
अमेरिकी, यूरोप सहित सभी देश चैनल नजर बनाए हुए है कि किस तरह भारत मे लोकतंत्र के नाम पर नंगानाच हो रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र के इस कृत्य के लिए क्या देश की जनता से माफी नही मांगनी चाहिए? सुभाषिनी यादव ने कहा राहुल गांधी ने कहा कि सभी चोर मोदी ही क्यों होते है? उन्होंने पैसा लेकर भागने वाले भगोड़ों को चोर कहा.
उन्होंने कहा जब नरेंद्र मोदी अपने ही जाल में फंस गए तो भाजपा के चरित्रानुसार ओबीसी समाज को उकसाने का काम किया. जबकि ललित मोदी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी कोई भी ओबीसी वर्ग से नही है बल्कि बनिया और मारवाड़ी समाज से सम्पन्न है. यहां तक राहुल गांधी जी पर केस करने वाला पुरेन्द्र मोदी भी ओबीसी नही है पर भाजपा देश को धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर, वर्ग के नाम पर बांट कर आपस मे लड़ाने का काम करती है. जबकि कांग्रेस हमेशा जात पात से ऊपर उठकर देखती है, कांग्रेस ने ओबीसी समाज का मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ में बनाया जबकि भाजपा के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने ओबीसी अखिलेश यादव के सरकारी बंगला छोड़ने पर गंगा जल से धुलवाया था. ओबीसी विरोधी मानसिकता से ग्रसित भाजपा और नरेंद्र मोदी हर समाज के विरोधी है उन्हें केवल सत्ता चाहिए.
सुभाषिनी यादव ने कहा भाजपा बेशरम झूठी पार्टी है, जो झूठ फैलाने में विश्वास करती है. भगोड़ा ललित मोदी ने 425 करोड़, नीरव मोदी ने 14 हजार करोड़, मेहुल चौकसी ने 13500 करोड़ और इन सबसे अधिक अडाणी ने 23 हजार करोड़ का फ्रॉड किया है. ये पैसा जनता का पैसा है जो टैक्स के रूप में देती है, इस 23 हजार करोड़ पैसा कहां से आया कहाँ गया? इसकी जांच जेपीसी से कराने की मांग राहुल गांधी कर रहे थे. जबकि नरेंद्र मोदी अपने मित्र अडाणी के नाम का एक शब्द लेने की स्थिति में नही है और नही जांच कराना चाह रहे है, इसलिये अपने मित्र को बचाने के लिए राहुल गांधी की सद्स्यता को खत्म कर दिया गया. उन्होंने पूछा जब अडाणी चोर नही है तो फिर नरेंद्र मोदी जेपीसी की जांच कराने से क्यो डर रहे है? अडाणी चोर नही है तो क्या प्रधानमंत्री बंगले का मोर है?
सुभाषिनी यादव ने कहा कि 2018 में संसद में कहा कि शेल कम्पनी नाम की कोई चीज नही है फिर अडाणी की कम्पनी में शेल कम्पनी से पैसा कैसे आया. राहुल गांधी ने 7 फरवरी को लोकसभा में मोदी और अडाणी के सम्बन्धो पर भाषण दिए, जिसके कारण 16 फरवरी को पुरेन्द्र मोदी ने हाई कोर्ट से सुनवाई पर स्टे हटा लिया. 27 फरवरी को सुनवाई होती है और 23 मार्च को निर्णय आता है कि राहुल गांधी को तीन वर्ष की सजा और 24 मार्च को लोकसभा की सदस्यता समाप्त कर दी जाती है, इतनी तेजी से कार्यवाही. राहुल गांधी को वायनाड की जनता ने चुना था, क्या उस जनता के बीच गए, क्या उनके मत का मान रखा गया? नरेंद्र मोदी ने जनता के जनादेश को षड्यन्त्र पूर्वक खत्म किया है.
सुभाषिनी यादव ने कहा राहुल गांधी नरेंद्र मोदी के अलोककारी निर्णयों पर लगातार प्रहार कर रहे थे. 1 नोटबन्दी 2 जीएसटी 3 चीनी घुसपैठ 4 अडाणी स्कैम और नरेंद्र मोदी अडाणी सम्बन्ध 5 राहुल गांधी जी के भारत जोड़ो यात्रा से बैक फुट में आई. भाजपा राहुल गांधी को हर स्थिति में लोक सभा से हटाना चाहती थी और एक कुचक्र चलकर अपने कुटिल चाल में आशातीत सफल भी हुआ है.
उन्होंने कहा कांग्रेस जातिगत जनगणना की मांग कर रही है, भाजपा ओबीसी के हितैषी है तब तो उसे तत्काल जातिगत जनगणना कराना चाहिए फिर भाजपा क्यो डर रही है. सुभाषिनी यादव ने नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए तानाशाह हिटलर से तुलना की और कहा कि वह भी जनता के पैसों से मित्र को मदद करता था और जनता को भावनात्मक बातें कर उन्हें गुमराह करता था, महंगाई चरमसीमा पर थी किन्तु जनता को ऐसा लगता कि यही हमारा सबसे बड़ा हितैषी, शुभचिंतक है पर द्वितीय विश्वयुद्ध में जनता का भ्रम टूटा तब तक पूरा जर्मनी बर्बाद हो चुका था.
तीन वर्ष पूर्व तक ईडी को कोई नही जानता था पर आज ईडी मोदी के व्यक्तिगत सेना के रूप में काम कर रहा है और विरोधियो को भयादोहन किया जा रहा है. कांग्रेस जवानों को शौर्यवीर बनाना चाहती है पर नरेंद्र मोदी उन्हें अग्नि वीर बनाकर युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड़ तो कर रहा साथ ही देश की सुरक्षा को भी असुरक्षित करने का प्रयास कर रहा है.
प्रेस वार्ता में सुभाषिनी यादव, शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी, महापौर रामशरण यादव, ज़िला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, ज़िला सहकारी बैंक अध्यक्ष प्रमोद नायक, शोभा यादव, अपर्णा फ्रांसिस, सतीश दीवान, प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, ऋषि पांडेय, राकेश शर्मा आदि उपस्थित थे.