धूमधाम से पूरे परिवार शादी में खुशियां मना रहे परिवार को चंद मिनट में रूला दिया. यह मामला धमतरी क्षेत्र के डोड़गी गांव के एक घर में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. एक दिन बारात जाने से पहले दुल्हे की लाश फांसी के फंदे पर लटकते मिलने से पूरा परिवार हैरान है. शादी की खुशी में नाच गाना कर रहे थे, लेकिन इसी घर में शादी की खुशियाँ मातम में बदल गयी. दुल्हे की मौत के बाद पूरे परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है और खुशियों से गुलजार शादी वाले घर में मातम पसर गया हैं. वही शादी से ठीक पहले दुल्हे की मौत ने सबको चौका दिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी हैं.

जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला डोड़की गाँव का है. बताया जा रहा आज से शादी शुरु हुई थी और कल कल बारात जाना था. लेकिन बारात जाने के पहले दूल्हा रोशन बांधे अपने घर में आज सुबह फाँसी लगाकर अपनी जान दे दी. वहीं मृतक के परिवार वाले सकते में है. युवक ने इतना बड़ा कदम क्यों की फिरहाल कारण अज्ञात है. इधर अर्जुनी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पीएम के लिये भेज दिया है.
