राजनांदगांव- चैत्र नवरात्रि के अवसर पर शक्तिधाम माँ महाकाली मंदिर में भी नवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. ज्योतिकलश प्रज्ज्वलन के साथ ही मंदिर समिति द्वारा प्रतिदिन छत्तीसगढ़ के अलग अलग जिलों से आये ख्यातिप्राप्त मंडलियों द्वारा जस झांकी एवं विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

चैत्र नवरात्रि में संस्कारधानी भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है. नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में खासा माहौल देखा जा रहा है. वहीं शहर के नवागांव बाबुटोला वार्ड नम्बर 1 में स्थित शक्तिधाम माँ महाकाली मंदिर में मंदिर के प्रमुख गुरुदेव हरीश यादव की देखरेख एवं मार्गदर्शन में मनोकामना ज्योति कलश प्रवज्जलित किया गया है. वहीं आयोजन समिति शक्तिधाम धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा प्रतिदिन विभिन्न आयोजन भी किया जा रहा है.
समिति के अध्यक्ष अखिलेश बंजारा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नवरात्र महोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. जिले व प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये जस झांकी मंडलियों का आयोजन भी किया जाना है.आज दोपहर 2 बजे हवन एवं ज्योतिकलश विसर्जन 30 मार्च दिन गुरुवार को संध्या 6 बजे शोभायात्रा के साथ किया जाएगा. आयोजन समिति ने जिलेवासियों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की अपील की है.
