अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. एक्ट्रेस का नाम इन दिनों आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के साथ जोड़ा जा रहा है. इस बात की जबरदस्त चर्चा है कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. बॉलीवुड और राजनीति का रिश्ता कोई नया नहीं है. कई सेलिब्रिटीज ने फिल्मी सितारों को छोड़ नेता से शादी की. आम आदमी पार्टी के ही अन्य सांसद संजीव अरोड़ा ने परी-राघव के अफेयर की खबरों को और हवा दे दी है. संजीव अरोड़ा ने कल ट्वीट कर इनके रिश्ते पर मुहर लगाई थी. वहीं, अब इस मामले में परिणीति की प्रतिक्रिया भी आ गई है.

वायरल हो रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, हुआ यह कि हाल ही में परी को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान पैपराजी ने एक्ट्रेस से उनके और राघव चड्ढा के रिश्ते को लेकर सवाल किए. पैपराजी के सवालों पर परिणीति ने खुलकर कुछ नहीं कहा, मगर उनके चेहरे की मुस्कान ने सारी हकीकत बयां कर डाली.
राघव चड्ढा संग शादी की खबर पर परिणीति का रिएक्शन
बीती रात यानी 28 मार्च 2023 को परिणीति चोपड़ा को शादी की खबरों के बीच एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. इस दौरान पैपराजी ने शादी को लेकर उनसे सवाल किया. एक्ट्रेस ने राघव चड्ढा संग अपनी शादी पर कुछ बयान तो नहीं दिया, लेकिन उनकी शरमाती मुस्कुराहट ने इस सवाल का जवाब दे दिया. शादी का सवाल सुनकर परिणीति शर्म से लाल हो रही थीं. उनकी आंखों में भी चमक देखी जा सकती है. आखिर में परिणीति अपनी कार में बैठ गईं और मुस्कुराते हुए बोलीं, ‘थैंक्यू! बाय, गुडनाइट.’ इसके बाद पैपराजी ने कहा, ‘थैंक्यू मैम! हम समझ सकते हैं.’
परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा की सगाई!
खबर आ रही है कि परिणीति ने राघव से सगाई भी कर ली है. आप सांसद संजीव अरोड़ा ने तो रूमर्ड कपल को बधाई तक दे दी. सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए संजीव ने लिखा था, “मैं परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा को दिल से बधाई देता हूं. दोनों प्यार, खुशी और कंपैनियनशिप के साथ ब्लेस रहें. मेरी शुभकामनाएं हैं.” संजीव के इस ट्वीट के बाद कंफर्म माना जा रहा था कि दोनों वाकई एक-दूसरे के साथ जिंदगी भर साथ बिताने वाले हैं.
परिणीति और राघव के रिश्ते की खबरें तब सामने आईं, जब दोनों लगातार दो बार डिनर और लंच डेट पर साथ नजर आए. उनकी केमिस्ट्री से कयास लगने शुरू हो गए कि वे डेटिंग कर रहे हैं. हालांकि, लोगों को दोनों की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है.
