कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र में IED ब्लास्ट में BSF के 2 जवान घायल हो गए हैं. ये जवान सर्चिंग पर निकले थे. घायल जवानों को कोयलीबेड़ा में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. इलाके में तलाश अभियान जारी है. चिलपरस कैंप से कुछ दूरी पर हुआ ब्लास्ट, एसपी शलभ सिन्हा ने की पुष्टि की है.

कल और एक जवान असिस्टेंट प्लाटून कमांडर विजय यादव का पैर प्रेशर आईईडी पर पड़ गया और मौके पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि सीएएफ कैंप से करीब 1 किमी की दूरी पर नक्सलियों ने प्रेशर आईईडी प्लांट किया था. इसी बीच, एटेपाल-तिमेनार मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण को सुरक्षा देने सोमवार सुबह 7:45 बजे पुलिस रवाना हुई थी.
