
भिलाई- शहर के ज्येष्ठ नागरिकों ने एक बार फिर संगीत की दुनिया में नया इतिहास रचने की तैयारी शुरू कर दी है. होली मिलन के बहाने वीरवार को Karaoke Music World टीम के 60+ की टीम ने ऐसा समा बांधा कि कब रात के 11 बजे गए कुछ पता ही नहीं लगा. महिला कलाकारों ने अपनी पुरकशिश अंदाज में इस संगीत संध्या का आगाज किया तो गजल, गीत, भजन से अन्यान्य कलाकारों ने महफिल को सतरंगी कर दिया. इस समूह के संयोजक ज्ञान चतुर्वेदी ने साबित कर दिया कि 70 साल का मतलब अनुभवों का खजाना भी होता है.
Karaoke Music World के अधिकांश सदस्य कार्यक्षेत्र से अवकाश प्राप्त कर चुके हैं. इसमें केवल गायक ही नहीं बल्कि संगीत प्रेमी श्रोता भी शामिल हैं. कहते हैं 60 के बाद लोगों का अपना जीवन शुरू होता है. वह आपाधापी से मुक्त होता है और अपने जुनून को तराशता है. Karaoke Music World इस उक्ति को चरितार्थ करता है. 20 से अधिक गायकों के साथ आज यह समूह शहर का संभवतः सबसे बड़ा संगीत समूह है. समूह के संयोजक ज्ञान चतुर्वेदी के संयोजकत्व में इससे पहले ट्रिपल-एम ने देशभर में भिलाई की खुशबू बिखेरी चुकी है. अब नई टीम के साथ उनके इरादे एक बार फिर इतिहास को दोहराने की है.
ज्ञान चतुर्वेदी के संयोजकत्व में आयोजित इस सुरमयी संध्या में सूत्रधार की भूमिका सतीश जैन ने बेहद खूबसूरती से निभाया. प्रस्तुतियों का आरंभ आवाज की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाने वाली अलका शर्मा ने ‘मेरा साया साथ होगा…’ की खूबसूरत प्रस्तुति के साथ किया. ज्ञान चतुर्वेदी ने जहां अपनी सधी हुई गायकी से भजन प्रस्तुत किया वहीं सतीश जैन ने ‘सुहानी चांदनी रातें… ’ की सुमधुर प्रस्तुति दी. डॉ अनुजा झा एवं राकेश झा ने एकल एवं युगल गीतों की प्रस्तुति से जहां तालियां बटोरीं वहीं संदीप घुले की गजलों ने समा बांध दिया. एसके सहाय ने जहां अपनी मंजी हुई गायकी से श्रोताओं पर रसों की बारिश की वहीं भागवत टावरी ने मुकेश के दर्द भरे गीतों को अपनी आवाज दी.
नेहरू नगर के एक नवनिर्मित परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में जीएमएस नायडू, श्री कुंडू, श्रीमती एवं श्री आर्या, श्री यादव, दीपक रंजन सहित कुल 20 संगीत प्रेमियों ने अपनी प्रस्तुतियों से महफिल को सजाया. संगीत प्रेमी वीके अरोरा, श्रीमती चतुर्वेदी एवं श्रीमती कुंडू की उपस्थिति ने आयोजन को गरिमा प्रदान की.