देर शाम हुए दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गयी. दिल दहला देने वाली ये खबर जांजगीर-चांपा से आ आई है. यहां करेंट के चपेट में आने से तीन मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना बाराद्वार थाना इलाके के खम्हरिया गाँव की बताई जा रही है. मजदूरों द्वारा मिक्चर मशीन को हटाने के दौरान मशीन 11 केव्ही की तार के संपर्क में आ गया. जिसकी वजह से पूरे मशीन में करंट फैल गया, जिसकी वजह से ये भीषण हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक खम्हरिया गाँव में पंचायत द्वारा सीसी रोड निर्माण का कार्य चल रहा है.

सीसी रोड निर्माण कार्य में आये मजदूर द्वारा जहां लगे मिक्सर मशीन को 5 मजदूर हटा रहे थे. उसी दौरान मशीन 11 केव्ही तार के संपर्क में और करेंट फैल गया. जिसके चपेट में आने से 3 मजदूर राजकुमार सेवक, प्रेमलाल महिलांगे और अजय सिंह सिदार की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गयी. वहीं दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जिनका उपचार चांपा अस्पताल में चल रहा है. इधर इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी है. वहीं तीन लोगों की मौत की खबर सुन लोगों में शोक की लहर है.
