
छत्तीसगढ़ के नये चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा होगें. कॉलेजियम ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम उप न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा के नाम की अनुशंसा छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में करने की सिफारिश की थी. केंद्र ने नये मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है. इससे पहले छत्तीसगढ़ में चीफ जस्टिस का काम न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी देख रहे थे. केंद्र सरकार की अधिसूचना में तीन उच्च न्यायालयों के लिए नए मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति रमेश सिन्हा को छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. केरल उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति के विनोद चंद्रन को पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है.