स्कूली छात्रा को अपने प्रेमजाल में फसाकर, शादी का झासा देकर युवक द्वारा शारीरिक शोषण करने का मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की देवार मोहल्ला से सामने आया है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने नाबालिग लड़की की अपहरण की आशंका पर केस दर्ज करके उसकी तलाश शुरू कर दी. टीआई पौरुष पुर्रे ने बताया कि, सिरगिट्टी क्षेत्र की 15 साल की लड़की नवमीं में पढ़ती है. उसके परिजनों ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह 14 मार्च को बिना बताए घर से गायब हो गई है. उन्होंने उसकी तलाश की और सहेलियों और परिचितों से जानकारी जुटाई. लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सिरगिट्टी के देवार मोहल्ला निवासी सूर्यकांत सूर्यवंशी (19) लड़की को भगाकर ले गया होगा. लिहाजा, पुलिस ने उसकी जानकारी जुटाई, तब वह भी गायब मिला.

तभी बीते 16 मार्च को वह अचानक अपने घर पहुंच गई. इसकी जानकारी होने पर पुलिस ने लड़की का बयान दर्ज कराया, तब उसने बताया कि सूर्यकांत करीब साल भर पहले स्कूल जाते-आते उससे मिलता था. इसी दौरान उसने दोस्ती की. फिर उसके साथ शादी करने का वादा किया था.घटना के दिन वह शादी करने और साथ रहने के नाम पर बहला कर उसे ले गया था. इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म भी किया. 15 साल की स्कूली छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
