राहुल गौतम-राजनांदगांव- चैत्र नवरात्रि की पूर्व संध्या नगर निगम ने श्रमदान कर मॉ पाताल भैरवी मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया. श्रमदान में आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य गणेश पवार व शिक्षा विभाग के प्रभारी सदस्य राजा तिवारी एवं निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर मॉ पाताल भैरवी मंदिर परिसर की सफाई किये.

श्रमदान के तहत आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी के नेतृत्व में अधिकारियों व कर्मचारियों ने मॉ पाताल भैरवी मंदिर परिसर में सफाई कर झिल्ली पन्नी कचरा उठाया. पूर्व दिनों शनिवार को प्रातः माता शीतला मंदिर प्रागण में निगम द्वारा श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाया था और मंदिर परिसर की सफाई कर भगवान शंकर की प्रतिमा, स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा एवं प्रवेश द्वार में लगे सिंह व हाथी की प्रतिमा धुलाई किये थे.
श्रमदान के संबंध मेें आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि चैत्र नवरात्रि के पूर्व नगर निगम द्वारा नगर के प्रमुख मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान का प्रमुख उद्देश्य नागरिकों को स्वच्छता से जोड़ना एवं उनमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाना है. उन्होंने कहा कि नागरिकों की सहभागिता के बिना नगर पूर्ण रूप से स्वच्छ एवं साफ नहीं हो सकता और न ही हम स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च स्थान प्राप्त कर सकते है. उन्होंने नागरिकों एवं व्यापारियों से अपील करते हुये कहा कि अपने अपने घर व प्रतिष्ठान के आस पास साफ सफाई रखे, कचरा डस्टबीन में डाले, सुखा एवं गीला कचरा अलग अलग रखे, कचरा नाली में न डाले एवं अपने शहर को स्वच्छ व साफ रखने स्वच्छता अभियान से जुडे और लोगों को भी जोडे. श्रमदान में निगम के तकनीकि अधिकारी, सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
