
भिलाई- बेमौसम बरसात ने भ्रष्ट्रचार की पोल खोल दी. हल्की बारिश और हवा में 18 मार्च को वार्ड 66 सेक्टर-7 में निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की 40 फीट दीवार अचानक गिर गई जिसके बाद ठेकेदार पर घटिया निर्माण और गुणवत्ता को लेकर शिकायत किया. जिसके बाद कमिश्नर रोहित व्यास ने निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की दीवार गिरने के मामले में 4 सदस्यीय टीम का गठन किया था. निर्माणाधीन इंडोर बैडमिंटन कोर्ट की 40 फीट दीवार गिरने के मामले में गठित जांच कमेटी ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट भिलाई निगम आयुक्त रोहित व्यास को सौंप थी. टीम से मिली प्राथमिक रिपोर्ट के आधार पर निगमायुक्त ने सब इंजीनियर और ठेकेदार की गड़बड़ी पाई. जिसके बाद उप अभियंता श्वेता महिश्वर को निलंबित करने का आदेश जारी किया.
जारी आदेश में निर्माण एजेंसी के विरुद्ध भी कार्यवाही की गई है. निर्माण एजेंसी मेसर्स किरण कंस्ट्रक्शन का अनुबंध और कार्य आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही साथ निविदा के लिए जमा की गई अमानती राशि को निगम ने राजसात कर लिया गया है. फिलहाल जांच टीम मामले की जांच कर रही है. कि निर्माणाधीन स्टेडियम की दीवार कैसे गिरी है इसके कारणों का पता अभी नहीं चल पाया है.