चैत्र नवरात्रि पर्व डोंगरगढ़ मेला ड्यूटी में तैनात जवानों को ब्रीफ कर किया गया ड्यूटी वितरण
राहुल गौतम-राजनांदगांव- आज से चैत्र नवरात्रि का पर्व शुरू हो गया है. मां बम्लेश्वरी डोंगरगढ़ चैत्र नवरात्रि का पर्व नौ दिनों तक मनाया जायेगा. इस दौरान डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन हेतु श्रद्वालुगण लाखों की संख्या में दर्शनार्थी आने की संभावना है. इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं सम्पूर्ण नवरात्रि पर्व को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अलग-अलग जिलों का बल बुलाया गया है, जिसमें पुलिस जिला बल, सीएएफ, होम गार्ड, यातायात पुलिस जिसमें 04 सेक्टर लगभग 1000 से अधिक पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों का चैत्र नवरात्रि पर्व डोंगरगढ़ मेला ड्यूटी लगाया गया है, जिसे क्षीरपानी परिसर में डी.आर. आंचला सेनानी 14वीं वाहिनी छसबल बालोद एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले द्वारा मेला ड्यूटी पर लगे बल को ब्रीफ कर ड्यूटी वितरण किया गया.

यातायात पुलिस द्वारा अंजोरा बाई पास से डोंगरगढ़ तक पैदल यात्रियों के लिए जगह-जगह बैरिकेट व पुलिस जवान तैनात किया गया है. उपर बम्लेश्वरी मंदिर से निचे मां बम्लेश्वरी मंदिर तक पुलिस जवानों को तैनात किया गया है ताकि दर्शनार्थियों को किसी प्रकार का परेशानियों का सामना न करना पड़े.
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव लखन पटले, उप सेनानी 08वीं वाहिनी छसबल मोनिका ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव पद्मश्री तंवर, उप पुलिस अधीक्षक जगदलपुर एम.आर. मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमएमएसी आकाश मरकाम, पुलिस अनुविभागी अधिकारी प्रभात पटेल एवं जिले एवं अन्य जिले से आये अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित थे.
