कटरा : माता वैष्णो देवी में नवनिर्मित दुर्गा भवन को भक्तों को समर्पित कर दिया गया है. शनिवार को उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि दर्शन के लिए आने वाले भक्तों की सुविधा के लिए अन्य कई परियोजनाओं का काम जारी है. इससे भक्तों की संख्या बढ़ेगी और पर्यटन उद्योग भी बढ़ेगा. इससे पहले उप राज्यपाल ने मां के दरबार में माथा टेका और हवन में हिस्सा लिया.

बता दें कि दुर्गा भवन में लगभग 3,000 यात्रियों के रुकने की क्षमता है तथा भवन में यात्रियों के रुकने की समस्या का बहुत हद तक समाधान होगा. इस भवन में यात्रियों के लिए जलपान व लॉकर आदी की भी सुविधा है तथा यात्रियों की एक ही स्थान पर सभी आवश्यकताएं पूरी करने का प्रयास किया गया है. इस निर्माण को लगभग डेढ़ वर्ष में पूरा किया गया है.
मनोज सिन्हा ने कहा कि ताराकोट से सांझी-छत्त तक रोपवे सेवा से वृद्ध व अपंग यात्रियों को काफी लाभ होगा. इसकी दस्तावेजी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. स्थानीय लोगों से विचार कर उनकी शंका को दूर करने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया है तथा जल्द ही इसका भी समाधान होगा. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. बोर्ड यात्रियों की सुविधा के लिए लगातार प्रयास कर रहा है तथा कई परियोजनाओं पर कार्य जारी है. उन्होंने सपष्ट किया कि इससे व्यापारियों व पौनी वालों की आजीविका पर कोई प्रभाव नहीं होगा.
शंकराचार्य मंदिर के पुनर्निर्माण को मिली मंजूरी
उन्होंने बताया कि श्राइन बोर्ड ने धर्मनगरी के पास शंकराचार्य मंदिर के पुनर्निर्माण की भी मंजूरी दे दी है. क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन के उत्थान के लिए कई परियोजनाएं पाइपलाइन में हैं. इस दौरान डाॅ. अरुण कुमार मेहता मुख्य सचिव, उप राज्यपाल के प्रधान सचिव मंदीप भंडारी, संभागीय आयुक्त रमेश कुमार, सीईओ अंशुल गर्ग सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे.
भक्त जल्द गुजरेंगे स्काई वाॅक से
दुर्गा भवन के उद्घाटन के दौरान उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि भक्तों की सुविधा के लिए अर्द्धकुंवारी से भवन तक बनाए जाने वाले स्काई-वाॅक का कार्य तेजी से जारी है तथा जल्द ही भक्त इसका लाभ उठा पाएंगे. इस स्काई वाॅक के शुरू होने से सुरक्षा के नजरिए से भी काफी लाभ होगा तथा भक्तों की यात्रा भी काफी सुखद व सरल होगी.
उन्होंने कहा कि 20 हजार वर्गफुट के क्षेत्र में जल्द ही एक अन्य निर्माण शुरू होगा, जिससे भक्तों को और अधिक लाभ होगा. उन्होंने कहा कि भक्तों की सुविधाओं को पूरा करना बोर्ड का नैतिक दायित्व है जिस पर प्रयास लगातार जारी रहेंगे. बोर्ड लगातार कई अन्य परियोजनाओं पर भी कार्य कर रहा है. इससे यात्रा सुखद होगी तथा अधिक से अधिक भक्त वैष्णो देवी में दर्शन कर सकेंगे.
