भिलाई- प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज बदली और बारिश से तापमान में गिरावट, कई जिलों में तेज हवाओं के साथ पड़ी बौछारें पड़ी है. विगत दो दिनों से छत्तीसगढ़ का मौसम खराब है. गर्मी के दिनों में भी सावन का अहसास करा रही है और साथ ही विकाश की गाथा गाने वालों की पोल भी खोल रही है. आज सुबह बारिस और तेज हवा से निर्माणधीन इंडोर स्टेडियम की दीवार गिर गई. यह घटना सेक्टर-7 भिलाई के रावण मैदान की है. क्षेत्र के लोग बताते है कि यहां इंडोर स्टेडियम बनाने का परमिशन नहीं है फिर भी निर्माण किया जा रहा है. इसी के अंदाजा लगाया जा सकता है कि हल्की बारिश और तेज हवा से यह दीवार गिर गई कि इसमें कितना भ्रष्टाचार है. इसके पहले भी पार्षद द्वारा करोड़ो रूपए खर्च कर सेक्टर -7 के तालाब को सजाया गया. जिसमें जनता की कोई सहमति नहीं थी. इस इंडोर स्टेडियम के निर्माण को लेकर कुछ लोगों ने बीएसपी प्रबंधन से शिकायत भी की है.

