राजनांदगांव – पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग द्वारा पंजीयन कार्यालय को जनसुविधा एवं शासकीय संग्रहण की दृष्टि से आगामी शासकीय अवकाशों के दिनों में भी पंजीयन कार्य चालू रखने निर्देशित किया गया है. आगामी शासकीय अवकाश 18 मार्च शनिवार, 19 मार्च रविवार, 25 मार्च शनिवार, 26 मार्च रविवार एवं 30 मार्च रामनवमी को राजनांदगांव जिले के सभी पंजीयन कार्यालयों में पंजीयन कार्य करने के निर्देश हैं. वित्तीय वर्ष 2022-23 के अंतिम माह पूर्ण होने में मात्र कुछ ही दिन ही शेष हैं.

