दुर्ग : एसडीएम दुर्ग लक्ष्मण तिवारी ने शिकायत मिलने पर गुरुवार को कोहका पटवारी कार्यालय में छापा मारा. निरीक्षण के दौरान उन्हें नकद 5 लाख 26 हजार 305 रुपए मिले. उक्त राशि का सही स्रोत नहीं पता पाने पर पटवारी शत्रुहन मिश्रा को तत्काल निलंबित कर दिया गया.

कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के निर्देशानुसार एसडीएम लक्ष्मण तिवारी द्वारा शिकायत मिलने पर पटवारी हल्का नंबर 45, कोहका पटवारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान पटवारी कार्यालय से 5 लाख 26 हजार 305 रुपए प्राप्त हुए. प्राप्त राशि के बारे में पूछे जाने पर पटवारी द्वारा प्राप्त राशि का संतोष जनक जवाब नहीं दिया गया. मामले की जांच कर एसडीएम दुर्ग तत्काल कार्रवाई करते हुए दोषी पाए जाने पर पटवारी शत्रुहन मिश्रा को निलंबित करने के निर्देश दिए.
