जनता की मांग पर विधायक श्री यादव की पहल पर बनाया जाएगा भव्य मंदिर
भिलाई- भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव की पहल से छावनी स्थित लक्ष्मण तालाब का जीर्णोद्धार किया जाएगा. करीब 80 लाख की लागत से इस तालाब में कई विकास कार्य किए जाएंगे. तालाब का सौंदरीकरण, रंग रोगन के अलावा सुंदरता के लिए रंग बिरंगी लाइटें भी लगाई जाएंगी. इसके लिए नगर निगम भिलाई ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद तालाब सौदरीकरण कार्य शुरू किया जाएगा.

भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव समय-समय पर अपने विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों से भेंट मुलाकात करते रहते हैं. एक मुलाकात कार्यक्रम के तहत विधायक श्री यादव बारी-बारी से वार्ड में जाकर लोगों से मिलते हैं. उनका हालचाल पूछते हैं और लोगों के साथ मिलकर उनके वार्ड में हो रहे विकास कार्य का निरीक्षण करते हैं. वार्ड की समस्याओं को जानते हैं और समस्याओं का समाधान करते हैं. इसी बीच मुलाकात की कड़ी में भिलाई नगर विधायक कुछ समय पहले छावनी वार्ड पहुंचे थे जहां लोगों से मिले सबका कुशल क्षेम जाना और वार्ड के विकास कार्यों का बारी-बारी से निरीक्षण किया. इस दौरान विधायक श्री यादव ने वार्ड वासियों से उनकी समस्याएं भी पूछी थी वार्ड वासियों की मांग पर छावनी लक्ष्मण नगर तालाब के सौंदर्यकरण की योजना बनाई गई थी. प्रस्ताव बनाया गया और जिस पर शासन से स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रकिया शुरू कर दी है.
लक्ष्मण नगर तालाब में विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे. सबसे पहले तालाब के सौदरीकरण के लिए तालाब की साफ सफाई की जाएगी. करीब 80 लाख की लागत से यहां भगवान सूर्य का मंदिर बनाया जाएगा या यह मंदिर भिलाई का पहला और सबसे भव्य मंदिर होगा. जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बनेगा.
यह मंदिर छावनी के लिए एक नई पहचान बनेगी. जो भक्तों के आकर्षण का केंद्र होगा. लक्ष्मण नगर तालाब में हर साल छठ पर्व पर छठी मैया की पूजा पाठ का भव्य आयोजन किया जाता है. हजारों की संख्या में छावनी के लोग यहां माता की पूजा करने आते हैं और उगते सूरज और डूबते सूरज को अर्द्ध देते हैं. जनता की भावनाओं को देखते हुए यहाँ भगवान सूर्य का मंदिर बनाया जाएगा.
एलईडी लाइट से रौशन होगा,रातः में और भी ज्यादा आकर्षक लगेगा
लक्ष्मण नगर तालाब में ब्यूटीफिकेशन का काम किया जाएगा. घाट को साफ कर जहाँ टूट फुट गए हैं,उसे मरम्मत किया जाएगा. फिर घाट का रंग रोगन किया जाएगा. कलरफुल रंग बिरंगी एलईडी लाइट लगाई जाएंगी. चारों ओर गार्डनिंग और तालाब के सुंदरता के लिए अन्य जरूरी काम किए जाएंगे. सिर्फ यही नहीं जनता की भावनाओं को देखते हुए विधायक श्री देवेंद्र यादव की पहल से यहां एक भव्य और सर्व सुविधा युक्त डोम सेड का निर्माण किया गया है ताकि कभी भी धार्मिक आयोजन यहां अच्छे से किया जा सके.
