मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 6 मार्च को विधानसभा में बजट प्रस्तुत किया. इस बजट में कवर्धा जिले को मेडिकल कॉलेज सहित अनेक स्वास्थ्य, विकास व निर्माण कार्यों हेतु करोड़ों की राशि बजट में शामिल हुए हैं. ज्ञात हो कि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी की अथक प्रयासों से इस बजट में बड़ी सफलता मिली है.

बजट में पंडरिया विधानसभा के ग्राम झलमला से घोरेवारा के बीच सकरी नदी में पुलिया निर्माण 3करोड़ एवम ग्राम बिटकुलीकला से बिटकुलीखुर्द के बीच सकरी नदी में पुलिया निर्माण 2.50 करोड़ की स्वीकृति मिली है. जिसके लिए क्षेत्रीय समस्या होने के नाते जिला अध्यक्ष लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केबिनेट मंत्री अकबर से स्वीकृत कराने प्रयासरत् थे उक्त लंबित मांग को बजट में शामिल किए जाने से क्षेत्रवाशियों में उत्साह है. लोगो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित केबिनेट मंत्री अकबर, जिला अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी का आभार व्यक्त किया.
