रायपुर : रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में एक युवक से लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. युवक को किसी लड़की ने फोन कर कहा कि सर आपको 17 लाख रुपए लोन दे देंगे. मगर इसके बदले कुछ चार्जेस लगेंगे. जो आपको जमा करना होगा. बस इसी बात में पड़कर पीड़ित ने पैसे दे दिए और उसे एक रुपए भी लोन नहीं मिला है.

जानकारी के अनुसार भिलाई स्टील प्लांट में लाइजनिंग का काम करने वाले महफूज अंसारी हसन को पिछले साल 16 फरवरी को एक लड़की का फोन आया था. उसने खुद को मुंबई सिटी बैंक का कर्मचारी बताया. कहा कि सर हमारा बैंक लोगों को लोन देने का काम करता है. आपको जरूरत है तो आप भी लोन ले सकते हैं. यह बात सुनकर वे लोन लेने के लिए राजी हो गया. इसके बाद उसने वापस उस नंबर पर संपर्क किया. तब उनसे पहले प्रोसेसिंग फीस के नाम पर, फिर अलग-अलग फीस के नाम पर पैसे ले लिए. पिछले एक साल में हसन ने करीब 26 लाख रुपए दे दिए. मगर उसे 17 लाख रुपए लोन नहीं मिला.
इसके बाद उसने थाने में शिकायत की है. उसकी शिकायत पर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज किया है. पीड़ित ने पुलिस को यह भी बताया है कि उसने यह पैसे देने के लिए मार्केट से उधार लिए हैं. इस पर तेलीबांधा पुलिस ने कॉल करने वाले के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
