मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के 10 क्षेत्रों के क्षेत्रीय संगठनों में एक बलौदा बाजार जिले के अर्जुनी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष राज प्रधान भुनेश्वर वर्मा व रायपुर जिला के चंदखुरी राज के राज प्रधान इंजीनियर रामकुमार वर्मा के 3 वर्षों का कार्यकाल समाप्त हो गया है. केंद्रीय अध्यक्ष चोवाराम वर्मा ने कहा कि चुनाव तक दोनों राज प्रधान कार्यरत रहेंगे. राज प्रधान के लिए चुनाव की तिथि 2 अप्रैल 2023 को निर्धारित की गई है. चुनाव कार्यक्रम को भी स्पष्ट कर दिया गया है कि सुबह 8:00 बजे से 2:30 बजे तक मतदान और इसकी गणना 3:30 से 5:00 बजे तक होगा तथा 6:00 बजे परिणाम भी सामने आ जाएंगे. चुनाव में उम्मीदवारों की योग्यता में 30 वर्ष का आयु व उसी क्षेत्र का निवासी होना चाहिए.

