बॉलीवुड फिल्म जगत से एक और बुरा खबर सामने आई है. अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की मां स्नेहलता दीक्षित का निधन आज सुबह हो गया है. इससे पहले सतीश कौशिक का निधन हुआ था. वहीं माधुरी दीक्षित ने भी इस बारे में दुखद समाचार साझा किया है. उन्होंने लिखा, ‘हमारी प्यारी- प्यारी आई स्नेहलता दीक्षित आज सुबह अपने प्रियजनों के बीच से चली गईं. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर 3 बजे डॉ ई मूसा रोड, जीजामाता नगर, वर्ली मुंबई स्थित वैकुंठ धाम में होगा’.

